तीर्थंकर कौन?
इस अनादि अनन्त संसार में जीव विभिन्न योनियों में परिक्रमण करता हुआ कभी देवगति,कभी तिर्यच,कभी मनुष्य और कभी नरक गति के सुख-दुख का भोग करता रहता है.
जीव के सुख-दुख और जन्म-मरण का मुख्य कारण है, उसके भीतर रहे हुये राग और द्वेष के संस्कार या परिणाम । राग-द्वेष के परिणामों के कारण वह शुभ-अशुभ कर्मों का बंधन करता है और उन शुभाशुभ कर्मों के फ़लस्वरूप विभिन्न योनियों/गतियों में परिक्रमण करता है.
प्रत्येक जीव अनन्त शक्तियों का पुंज है। ज्ञान का अक्षय प्रकाश तथा सुख एवं आनन्द का अनान्त स्त्रोत आत्मा में निहित है। ज्ञान का एवं आनन्द का निज-स्वभाव है परन्तु जन्म-जन्मांतरों से अज्ञान एवं मोह में डूबे रहने के कारण आत्मा अपनी अनन्त शक्तियों को प्रकट करने का पर्याप्त पुरूषार्थ नहीं कर पाता। पुरूषार्थ करता भी है, राग-द्वेष के संस्कारों की सघनता के कारण उसका पुरूषार्थ पूर्ण सफ़ल नहीं हो पाता। इसलिये आवश्यकता है – राग-द्वेष की व्रत्तियों पर नियंत्रण करने की।
आत्मा जब निज-स्वरूप का बोध कर लेता है तो स्वयं की शक्ति को पहचान लेता है और धीरे-धीरे मोह एवं राग-द्वेष पर विजय प्राप्त करने का भी प्रयत्न करता है। राग-द्वेष को समूल नष्ट करने की यह दीर्घकालीन साधना ही संयम एवं समता का मार्ग है। आत्मा ,जब अपने प्रबल पुरूषार्थ से , विविध प्रकार की तप-ध्यान-समभाव आदि की साधना द्वारा मन की राग-द्वेषात्मक ग्रंथियों(गाँठों) को क्षीण करने लगता है,तब वह निर्ग्रन्थ बनता है।
निर्ग्रन्थ-भाव में रमण करते हुये आत्मा एक दिन राग-द्वेष का संपूर्ण क्षय कर मोह को जीत लेता है। मोह को जीतने के कारण
आत्मा “जिनपद” को प्राप्त करता है।
आत्मा “जिनपद” को प्राप्त करता है।
जिन का अर्थ है- विजेता ।
जिसके राग-द्वेष नष्ट हो गये ।मोह एवं अज्ञान का समूल नाश हो गया ।मोहनीय ,ज्ञानवरण, दर्शनावरण और अन्तराय एन चार घातिया कर्मों का क्षय हो गया वह आत्मा वीतराग,’जिन’,सर्वज्ञ या केवली कहलाता है
कोई भी भव्य आत्मा “जिन-पद” प्राप्त कर सकता है।सर्वज्ञ बन सकता है,परम-आत्मा अर्थात परमात्मा बन सकता है,किन्तु तीर्थंकर हर कोई आत्मा नहीं बन सकता।क्योंकि तीर्थंकर एक विशेष पुण्य-प्रक्रति का परिणाम है।
जो परमात्मा केवल ज्ञानी अरिहंत देव अपनी वाणी द्वारा अहिंसा,सत्य आदि धर्म रूप तीर्थ की स्थापना करते हैं,अथवा साधु-साध्वी,श्रावक-श्राविका रूप चार तीर्थ की स्थापना करके धर्म का प्रवर्त्तन करते हैं,वे विशिष्ट अतिशयधारी जिन भगवान “तीर्थंकर” कहलाते हैं
No comments:
Post a Comment